मेरे बांके बिहारी बांके सनम

मेरे बांके बिहारी बांके सनम,
मैं तेरा हो गया तेरे प्यार की कसम,
मैं तेरा हो गया संसार की कसम

ना तुम मुझे रूठो न मैं तुमसे रुठु न,
तुम मुझको छोड़ो न मैं तुम को छोड़ू,
चाहे देदो ख़ुशी चाहे दे डालो गम,
मेरे बांके बिहारी बांके सनम,

दीवना हु तेरा तू है प्राण मेरा,
तेरे दर पे आके जला मेरा जरा,
जानके दीं मुझपर तुम करदो रेहम,
मेरे बांके बिहारी बांके सनम,

मेरी मौत बन गई है तेरी जुदाई,
तेरे आने से पहले मेरी मौत आई,
तेरे द्वारे हो मेरा जीवन ख़त्म ,
मेरे बांके बिहारी बांके सनम,

तेरा बन के पागल तुझे ढूंढ़ता हु,
सभी से ठिकाना तेरा पूछता हु,
तेरे चरणों में मेरा निकल जाये दम,
मेरे बांके बिहारी बांके सनम,

download bhajan lyrics (1181 downloads)