मेरे साई बाबा का क्या कहना
ये बिगड़ी बात बनाते है
जो माँगा जिसने बाबा से
वो मन चाहा सब पाते है
मेरे साई बाबा का क्या कहना……….
साई चरणों की धूली माथे जो लगाते है
सारे धामो का पुण्य पलभर में ही पाते है
साई बाबा की महिमा सारी दुनियाँ से न्यारी
ये अपने भक्तों को रस्ता सही दिखाते है
मेरे साई बाबा का क्या कहना……….
साई बाबा का जग में भक्तो पावन द्वारा है
अपने दीवानो को बाबा ने पार उतारा है
हम कठपुतली तेरी पकड़े रहना हाथो में
डोरी छुटी तो बाबा कोई ना हमारा है
मेरे साई बाबा का क्या कहना……….
पालकी में जिसने बाबा का जलवा देखा है
उसकी किस्मत की बदली मोहन कौशिक रेखा है
उठा के पालकी में भी लेजा काँधे पे
यही सपना मेरी आँखों ने बाबा देखा है
मेरे साई बाबा का क्या कहना………