पिली पालकी में घर मेरे आया

पिली पालकी में घर मेरे आया ओ सचा साईं मेरे मालका

शिर्डी शहर में मेहरा बरसाईया
गाओ वालिया ने खुशियाँ मनाईया
द्वारका माई में घुना लगाया
ओ सचा साईं मेरे मालका

डूबते भगता नु तुसा ने बचाया
डूबती बची नु तुसा ने बचाया
डूबते भगता नु बने लाया
ओ सचा साईं मेरे मालका

दर तेरे ते बाबा पवन भी आया
चरणों में तेरे शीश झुकाया,
मुह माँगा फल वो पाया
ओ सचा साईं मेरे मालका
श्रेणी
download bhajan lyrics (678 downloads)