राजी है हम है जिसमे तेरी रजा है,

सारे जहां के मालिक तेरा असरा है,
राजी है हम है जिसमे तेरी रजा है,

हम क्या बताये तुमको तुझे सब खबर है,
किस्मत बही है जो तेरा फैसला है,
राजी है हम है...........

सजदे में कैसे हम सिर को झुकाए,
मजबुरिया मेरी तू जानता है,
राजी है हम है जिसमे............

खता मुझसे होगी तो सजा भी मिले गी,
मुझे मेरे अंदर से तू देखता है,
राजी है हम है जिसमे...........

तू ही आगाज है तू ही अंजाम मेरा,
तू ही इत्गा है तू ही इन्तहा है,
राजी है हम है जिसमे............

तुझी में तो है एक चलने की शक्ति,
कैसे समज ले कोई की खुद चल रहा है,
राजी है हम है जिसमे तेरी रजा है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1082 downloads)