सालासर का पानी

बाला जी के धाम से मने शान्ति मिल जानी
मने घना कसुता लागे बाबा सालासर का पानी
मने घना ही मीठा लागे बाबा सालसर का पानी

मेरा मन था मैला बाबा धुल गए मेरे पाप रे
जब से करन मैं लगाया बाबा राम नाम का जाप रे
इस झूठे संसार में बाबा कुछ न आणि जानी
मने घना कसुता लागे बाबा सालासर का पानी
मने घना ही मीठा लागे बाबा सालसर का पानी

इक दफा तो बाबा मेरी छुट गई थी आस रे
मेरे संकट काटेगा यो था पक्का विस्वाश रे
तू आशे तरिया जाने मेरे जीवन की कहानी
मने घना कसुता लागे बाबा सालासर का पानी
मने घना ही मीठा लागे बाबा सालसर का पानी


दत्ता का तूने बाबा हर दम राखेया ख्याल रे
जो भी दर पे तेरे आया हो गया मालामाल रे
यो बाकी जिन्दगी तेरे धाम पे बितानी
मने घना कसुता लागे बाबा सालासर का पानी
मने घना ही मीठा लागे बाबा सालसर का पानी
download bhajan lyrics (588 downloads)