एक तू ही मेरा आखिरी सहारा रुणीजे वाले लाज रखना

एक तू ही मेरा आगरे सहारा रुणीजा वाले लाज रखना
मैंने सब कुछ तुझको ही माना, रुणीजा वाले लाज रखना

धरती पर अवतार ले आया ऊंच-नीच का भेद मिटाया।
ओ नीले घोड़े वाले दौड़े चले आना ।।
रुणीजा वाले लाज रखना......

झूठे भरोसे दुनिया दिलाएं, वक्त पे कोई काम ना आए।
क्या हकीकत है, क्या है फसाना ।।
रुणीजा वाले लाज रखना......

जीवन सफर में ,जब मैं हारूं,दिल से राम सा , तुझको पुकारूं
बुरे कर्मों से मुझ को बचाना
रुणीजा वाले.............

जय सिंह शायर दिल से पुकारे, नैया हमारी बाबा तेरे सहारे।
ओ बाबा रुकना ना ,करके बहाना।।
रुणीजा वाले लाज रखना......

श्रेणी
download bhajan lyrics (559 downloads)