तूने चुटकी बजाई महामाई तो चिंता मेरी दूर होगी

तूने चुटकी बजाई महामाई तो चिंता मेरी दूर होगी
छड़ी प्यार वाली तूने जो घुमाई तो चिंता मेरी दूर हो गई

तू है लाजवाब मैया तेरा भी जवाब नही
इतना दिया है मुझे जिस का हिसाब नही
इतनी लक्ष्मी बरसाई के झोली भरपूर हो गई
छड़ी प्यार वाली तूने जो घुमाई तो चिंता मेरी दूर हो गई

कैसे मैं भुलाऊ मैया तेरी मेहरबानिया पल में मिटा दी मेरी सारी परेशानिया,
तूने नैया किनारे पे लगाई ये बात मशहुर हो गई
छड़ी प्यार वाली तूने जो घुमाई तो चिंता मेरी दूर हो गई

लख लख बार बार तुझपे ये दासी माँ,
काटे तेरी किरपा ने सारे ही कलेश माँ
तेरी ज्योत जो घर पे जगाई तू आने को मजबूर हो गई
छड़ी प्यार वाली तूने जो घुमाई तो चिंता मेरी दूर हो गई

download bhajan lyrics (562 downloads)