माँ जैसा कोई जग में कहा है

जय जय जय जय माँ
जय जय जय जय माँ

माँ जैसा कोई जग में कहा है
ये संसार भी माँ से बना है
देवी है ये सारे भ्र्मांड की माँ है
माँ जैसा कोई जग में कहा है
ये संसार भी माँ से बना है

संसारी माँ को बस अपने लाल को ही सम्बाले
पर ये माँ तो ख़ुशी ख़ुशी सारा संसार सम्बाले
दुनिया के हर नर नार की माँ है
ये माँ सारे संसार की माँ है
माँ जैसा कोई जग में कहा है
ये संसार भी माँ से बना है

माँ के दर से कोई सवाली कभी न खाली जाए,
सचे मन से उसे पुकारू वो ही कष्ट मिटाए,
हारे मन की गुदगार की माँ है
ये माँ सारे संसार की माँ है
माँ जैसा कोई जग में कहा है
ये संसार भी माँ से बना है

प्रेम की भाषा समजे हिया वो प्रेम से ही मिल पाए
प्रेम के बंधन में बंध कर ही बेडा पार लगाये
प्रेम की हर अधिकार की माँ है
ये माँ सारे संसार की माँ है
माँ जैसा कोई जग में कहा है
ये संसार भी माँ से बना है
download bhajan lyrics (656 downloads)