मैं जपलू तेरा नाम तू मेरा सब दुःख मेट जाता है

हर हर हर गंगे गंग गंगे
मेरे भोले शंकर

मैं जपलू तेरा नाम तू मेरा सब दुःख मेट जाता है
मेरे भोले शंकर जी ने सब को समभाल के रखता है,
हर हर हर गंगे गंग गंगे

भोले बाबा सब के सिर पे रख तू तेरा हाथ
भोले बाबा तेरे चरण पे रख दू मेरा सारी,
भोले बाबा मैं तो तेरा दासी बन के जीयु गा
भोले बाबा मैं तो जी के तेरा सेवा करूँगा
हर हर हर गंगे गंग गंगे

भोले बाबा आधी अनत है कोई न बोल पायेगा
गंगा माँ जब बेहेगी तो सारे पाप धुल जायेगे गा
मेरे भोले शंकर जी ने सब को प्यार दे जाएय्गा
भोले बाबा तू तो सुन सब के मन की बात
भोले बाबा मुझ दासी को ले चल मेरे साथ
भोले बाबा मैं तो तेरा दासी बन के जीयु गा
भोले बाबा मैं तो जी के तेरा सेवा करुगा
भोले बाबा सब के सिर पे रख तू तेरा हाथ
श्रेणी
download bhajan lyrics (528 downloads)