बम भोले बाबा बम भोले बाबा

बम भोले बाबा, बम भोले बाबा,
नाथ नाथ तूुमको भजु बाबा,
नाथ नाथ तुमको सुनु,
तेरे नाम नाथ भिखारी हु,
तेरे दर का बाबा पुजारी हु,
मैं तेरे नाम का गुण गाऊ जी,
मैं तेरे नाम का गुण गाऊ,
नतमस्तक होके शिव शंकर,
बम भोले बाबा, बम भोले बाबा.......

मेरे भोले के निकली बारात,
भोले चलो ढोली संग में,
देव सभी संग संग चले है,
संग में चले है नंदी महाराज,
ढोल बजाओ, ओ बजाओ नगाड़े,
संग में बजा दो डी.जे महाराज,
बम भोले बाबा, बम भोले बाबा.......

भोले है भोले बाबा, कृपा करते है अपरम्पार,
अवगुण उनका ना देखो जी, भांग धतूरा पीते है,
ओ अंग भूभुति रग समायी, रहते है ऊचे कैलाश,
बम भोले बाबा, बम भोले बाबा.......

जमठम होके बैठे है जी, डम डम डम डमरू वाले,
ज्ञान में रहते, गल मल मुंड जटा में गंगा साजती,
अर्ज़ी अपनी सुनालो जी सब देख लेंगे भोलेनाथ,
बम भोले बाबा, बम भोले बाबा.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (303 downloads)