हिम्मत ना हारिये प्रभु न बिसारिये

हिम्मत ना हारिये प्रभु न बिसारिये
हँसते हंसाते हुए जीवन गुज़रिये
हिम्मत ना हारिये ................

सुख दुःख आये जाए पर समय नहीं रुक पाए
शाम के बाद सवेरा फिर नई राह दिखाए
सच को स्वीकारिये प्रभु न बिसारिये
हँसते हंसाते हुए जीवन गुज़रिये
हिम्मत ना हारिये ................

जितनी मिले सफलता लेकिन कभी अहम् ना करना
असफलता अगर मिले तो प्रभु के प्रति वहम ना करना
रिश्ते संवारिये प्रभु न बिसारिये
हँसते हंसाते हुए जीवन गुज़रिये
हिम्मत ना हारिये ................

ना चोट किसी को पहुंचे ना दिल तो किसी का दुखाना
जो हारा हुआ मोहित उसका तू साथ निभाना
नियत सुधारिये प्रभु न बिसारिये
हँसते हंसाते हुए जीवन गुज़रिये
हिम्मत ना हारिये ................

download bhajan lyrics (652 downloads)