किस्मत बदल गई है मेरी राधे राधे गा कर

किस्मत बदल गई है मेरी राधे राधे गा कर
राधे राधे गा कर बरसाने में आकर
मंजिल भी मिल गई मेरी राधे राधे गा कर
किस्मत बदल गई है मेरी राधे राधे गा कर

तुमसे बड़ा न जग में और दूसरा न कोई,
माँगा है आके दर पे तेरे मिलता है वोही,
रेहमत भी मिल गई है तेरी राधे राधे गा कर
किस्मत बदल गई है मेरी राधे राधे गा कर

निष् दिन हर पल हर घड़ी सुमिरन तेरा करू
जब आऊ दर पे तेरे चरणों में सिर धरु
तकदीरे बन गई है मेरी राधे राधे गा कर

अपनी बना के रखना मुझे हे प्यारी श्यामा यु
आती रहू बरसाने तेरे हे प्यारी श्यामा यु
बिगडी भी बन गई है मेरी राधे राधे गा कर
किस्मत बदल गई है मेरी राधे राधे गा कर

श्रेणी
download bhajan lyrics (639 downloads)