तर्ज - धीरे धीरे बोल कोई सुन ना ले
चलो रे चले सब वृन्दावन , वृन्दावन में करेंगे भजन -२
वहाँ राधे राधे गाएँगे और श्याम के दर्शन पाएँगे !
कुँज गली में बैठे हैं घनश्याम , हाथ जोड़कर कर लो उनको प्रणाम -२
चलो बंशीवट , चलो यमुनातट - २
वहाँ राधे राधे गाएँगे और श्याम के दर्शन पाएँगे !
चलो रे चले सब वृन्दावन , वृन्दावन में करेंगे भजन -२
चलो वहाँ से गोवर्धन की ओर , कर लो परिक्रमा उसके चारो ओर - २
चलो राधाकुण्ड , चलो श्यामकुण्ड - २
वहाँ राधे राधे गाएँगे और मानसी गंगा नहाएँगे !
चलो रे चले सब वृन्दावन , वृन्दावन में करेंगे भजन -२
चलो वहाँ से बरसाना धाम , राधाजी के चरणों में कर लो प्रणाम -२
चलो नंदगांव , कान्हा के गांव - २
वहाँ राधे राधे गाएँगे और श्याम के हम को जाएँगे !
चलो रे चले सब वृन्दावन , वृन्दावन में करेंगे भजन -२
Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore