मेरे मन में समाओ मेरे साई बाबा

मेरे मन में समाओ मेरे साई बाबा
मेरे साई बाबा शिरडी वाले बाबा
अब आओ बाबा न सताओ बाबा

मै तो पूजा करू दिन रत तेरी,
जरा आ कर सुन लो बात मेरी,
मुझे रास्ता दिखो मेरे साई बाबा,

मेरा कोई नहीं साई तेरे सिवा,
तू ही वाहे गुरु तू ही मेरा खुदा,
मुझे अपना बनाओ मेरे साई बाबा,

मैंने तुझको मात पिता माना ,
भाई बंधू और सखा जाना ,
मेरी बिगड़ी बनाओ मेरे साई बाबा

मै तो आयी बाबा शरण  तेरी ,
अब तो कर दे मेहर तेरी ,
मेरी जिंदगी बनाओ मेरे साई बाबा

बाबा जो भी आया द्वार तेरे ,
सबके देखो भाग खुले ,
कल्याण करो मेरे साई बाबा

मेरे मन में समाओ मेरे साई बाबा
मेरे साई बाबा शिरडी वाले बाबा
अब आओ बाबा न सताओ बाबा
श्रेणी
download bhajan lyrics (822 downloads)