साई रहमो नजर जो न की ना

साई रहमो नजर जो न की ना दीवाना कुछ कर जायेगा,
पड़ा अश्को जो मुझे पीना दीवाना कुछ कर जायेगा,

मेरी सांसो में महक है तुम्हारी,
मेरे सपनो में भी झलक है तुम्हारी,
रातो का सकून जो न दीना,
दीवाना किस जायेगा,

तेरा बंदा तुझे यु पुकारे,
किसे कहु अपना सिवा मैं तुम्हारे,
तूने मेरी खबर जो न ली ना,
दीवाना तेरा मर जायेगा,
साई रहमो नजर जो न की ना
श्रेणी
download bhajan lyrics (753 downloads)