मै हूँ आया है तेरे द्वार

मै हूँ आया है तेरे द्वार,
ओ जय लक्ष्मी माता
मै हूँ आया है तेरे द्वार,
ओ जय लक्ष्मी माता

मेरी सुन ले पुकार हे माँ
मेरी सुन ले पुकार हे माँ
ओ मैया नैया पार लगा
ओ जय लक्ष्मी माता

मै हूँ आया है तेरे द्वार,
ओ जय लक्ष्मी माता

माथे पे सिंदूर विराजे
धुप दीप नैवेद्य चढावे
मै तो लाया है फूल तेरे द्वार
मै तो लाया है फूल तेरे द्वार

हे मेरी, सुन ले मेरी पुकार
ओ जय लक्ष्मी माता

मै हूँ आया है तेरे द्वार,
ओ जय लक्ष्मी माता
मै हूँ आया है तेरे द्वार,
ओ जय लक्ष्मी माता

जीवन नैया पार लगा दे
चरण कमल में आने वाले
तू ही अन्तर्यामी माँ
तू ही अन्तर्यामी माँ

ओ मैया सुन ले मेरी पुकार
ओ जय लक्ष्मी माता

मै हूँ आया है तेरे द्वार,
ओ जय लक्ष्मी माता
मै हूँ आया है तेरे द्वार,
ओ जय लक्ष्मी माता

तू है लक्ष्मी शारदा तू भी
विष्णु पत्नी है जग जननी
तू दीन बंधू है माँ
तू दीन बंधू है माँ

ओ मैया सुन ले मेरी पुकार
ओ जय लक्ष्मी माता

मै हूँ आया है तेरे द्वार,
ओ जय लक्ष्मी माता
मै हूँ आया है तेरे द्वार,
ओ जय लक्ष्मी माता

मै हूँ आया है तेरे द्वार,
ओ जय लक्ष्मी माता
मै हूँ आया है तेरे द्वार,
ओ जय लक्ष्मी माता
download bhajan lyrics (1029 downloads)