गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा.....
टीका पहनाना मेरे बस में नही है,
बिंदिया लगा के सजाया पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा......
झुमके पहनाना मेरे बस में नही है,
नथनी पहना के सजाया पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा………..
हरवा पहनाना मेरे बस में नही है,
माला से तुमको रिझाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा………..
कंगन पहनाना मेरे बस में नही है,
मेंहदी लगाकर सजाया पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा………..
तगड़ी पहनाना मेरे बस में नही है,
गुच्छा पहना के सजाया पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा………..
पायल पहनाना मेरे बस में नही है,
महावर लगाकर सजाया पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा………..
लहंगा पहनाना मेरे बस में नही है,
चुनरी उढाके सजाया पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा………..
मेवा मिष्ठान मेरे बस में नही है,
हलवे का भोग लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा………..
सत्संग कराना मेरे बस में नही है,
जागरण कराना मेरे बस में नही है,
भेटे सुना कर मनाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा,
गरीबों को गले से लगाना पड़ेगा,
तुमको बुलाए मैया आना पड़ेगा………