बाबा तुम्हारे प्यार ने

बाबा तुम्हारे प्यार ने जीना सिखा दिया
बाबा तुम्हारे प्यार ने रस्ता दिखा दिया

अंडा मछली मॉस तुम खाना कभी नही,
भोजन करना सातविक हम को सिखा दिया
बाबा तुम्हारे प्यार ने जीना सिखा दिया

तन को धोया मल मल के मन को धोया नही,
मन को सवच करना बाबा ने सिखा दिया
बाबा तुम्हारे प्यार ने जीना सिखा दिया

हे पौनाहारी बाबा तेरे दर पे है को आये,
बाबा तेरी कृपा ने जीवन बना दिया
बाबा तुम्हारे प्यार ने जीना सिखा दिया

download bhajan lyrics (707 downloads)