नाथ नारायण वासुदेवा

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्ण गोविंद....

मैया यसोदा हरि को  जगाए
हे लाल जागो अब नैन खोलो
द्वारे खड़े गोप बुला रहे है,
हे नाथ नारायण वासुदेव,

सच्चे सखा है हरि ही हमारे,
माता पिता शील सुबंधु प्यारे,
भूलो ना भाई दिन रात गाओ,
हे नाथ नारायण वासुदेव,

देहांत काले तूम सामने हो,
वंशी बजाते मनकों लुभाते,
गाते यही नाम तन को मैं त्यागु,
हे नाथ नारायण वासुदेव,

गोविंद मेरी यही प्रार्थना है,
भूलू ना मैं नाम कभी तुम्हारा,
निष्काम होकर सदा भजु मैं,
हे नाथ नारायण वासुदेव

Hemkant jha प्यासा
हेमकान्त झा प्यासा
9831228059
श्रेणी
download bhajan lyrics (509 downloads)