राधे मेरी इबादत मेरी कृष्णा बंदगी है

राधे मेरी इबादत मेरी कृष्णा बंदगी है,
दोनों की रेहमतो से हर इक ख़ुशी मिली है,
राधे मेरी इबादत मेरी कृष्णा बंदगी है,

राधा है तन तो कृष्णा उस में समाया मन है,
इक डोर सांसो की है जो दूजी धाड़ तन है,
दोनों के मिलने से ही दुनिया में रवानी है,
राधे मेरी इबादत मेरी कृष्णा बंदगी है,

राधे रानी कर्म कर दे,
तेरी रेहमत से सब कुछ मुंकिन  है,
तेरा कर्म है तो फिर क्या गम है,
मुश्किलें हट जाये नजर से तेरी,
मिला तुमसे सब कुछ ये क्या कम है,
तू जो चाहे हो जाये क्या से क्या,
तेरी जिस पर हो जाये अगर किरपा,
राधे बोल राधे बोल
श्रेणी
download bhajan lyrics (865 downloads)