तेरे दर पे खड़े युग बीत गए मेरे संकट काटो बाला जी

तेरे दर पे खड़े युग बीत गए मेरे संकट काटो बाला जी

मैं जल का लोटा लाई हूं
तुम चरण धुलाओ बालाजी
तेरे दर पे.........

मेरे हाथ में केसर रोली है
तुम तिलक लगाओ बालाजी
तेरे दर पे..........

मेरे हाथ में लाल लाल चोला है
तुम चोला पहन लो बालाजी
तेरे दर पे..........

मैं दिया और बाती लाई हूं
तुम ज्योति जलाओ बालाजी
तेरे दर पे..........

मैं लड्डू चूरमा लाई हूं
तुम भोग लगाओ बालाजी
तेरे दर पे..........

मैं संकट लेकर आई हूं
मेरे संकट हर लो बालाजी
तेरे दर पे..........
download bhajan lyrics (714 downloads)