सेवादार बना ले दरबार का,
तेरे मंदिराॅं च रवाॅं झाड़ू मारदा॥
तेरे बागे में लगे है सितारे बाबा
जैसे अंबर में चांद और तारे बाबा
जलवा देखा मैंने खाटू दरबार का
जलवा देखा मैंने तेरे दरबार का॥
आलू सिंह जी द्वारे तेरे आए बाबा
तेरी महिमा के बारे में गए बाबा
परचम लहराया है बाबा तेरे नाम का
परचम लहराया है खाटू वाले धाम का॥
कृपा तेरी से चला मेरा काम है
तेरी कृपा से ही तो मेरा नाम है
दर पर आया जब मैं पहली पहली बार था
दर्शन पाया तेरा पहली पहली बार था॥