तेरे दर पे आके बाबा

तेरे दर पे आके बाबा चरणों को थाम लूंगा,
मेरी जिंदगी के मालिक मैं तेरा नाम लूंगा,
तेरे दर पे आके बाबा चरणों को थाम लूंगा,

अपने जीवन की डोरी तेरे हाथ थमाने आया,
तेरे नाम को सुन के बाबा तुझे अपना बनाने आया,
जिस और ले चलो गे उस और ही चलु गा,
मेरी जिंदगी के मालिक मैं तेरा नाम लूंगा,

तुम कस के पकड़ लो बाबा हाथो में हाथ मेरा,
छूटे न अब कभी भी बाबा ये द्वार तेरा,
जिस हाल में रखो गे उस हाल में रहुगा,
मेरी जिंदगी के मालिक मैं तेरा नाम लूंगा,

तेरे नाम में इतनी ताकत पानी में आग लगा दे ,
बरसो से सोइ किस्मत इक पल में ही जगा दे,
तेरी रजा में माधाव हर दम की खुश रहुगा
मेरी जिंदगी के मालिक मैं तेरा नाम लूंगा,
download bhajan lyrics (888 downloads)