हारे हुये है सम्भालो कन्हिया ये जीवन नैया

दोहा:- डूब रही मझधार है, मेरी आके धीर बंधाओ
ओ खोली के सरदार साँवरे, तुम लीले चढ़ आ जाओ

हारे हुऐ है,सम्भालो कन्हिया ये जीवन नैया
जीवन ये मेरा तेरे हवाले ओ साँवरिया
हारे हुए है.......

चारो तरफ से, हार के बाबा , दर तेरे आये
सुनाऊ मै किसको, गम-ए-जिन्दगी का,आखिर  ये तराना
जीवन में मेरे कर दो उजाला
ओ साँवरिया  हारे हुए हैं.....

हारे का साथी, हे अवतारी, शयाम तुम्ही हो,
गम के मारो का, आखिरी ठिकाना, शयाम तुम्ही हो
तेरे सिवा अब जाए कहा हम-
ओ साँवरिया हारे हुए है........

द्रौपती का, चिर बढ़ाया, सभा बीच आये
सुदामा की भी, यारी निभाई, मान बढ़ाये
साग विधुर घर खाये मेरे मोहन-
ओ साँवरिया...... हारे हुए हैं........

शान्ति पिता श्री तुम्हारी, शरण मे आकर,तुमको रिझाये
आशीष भी चरणों मे तेरे , ध्यान लगाएं-
शयाम मण्डल को देना सहारा,
ओ साँवरिया..... हारे हुए है........
श्रेणी
download bhajan lyrics (461 downloads)