चल मन बरसाने चल रहिये

चल मन बरसाने चल रहिये
पीली पोखर प्रेम सरोवर राधा कुंड में नहाइये,
चल मन बरसाने चल रहिये

गेह बरवन और खोर सांकरी,
श्री राधा दर्शन पाहिये,
चल मन बरसाने चल रहिये

नृत्य प्रति बृषभानु के,
हर्ष हर्ष गुण गाहिये,
चल मन बरसाने चल रहिये

श्री हरिदास वास बरसानो,
बड़े भगय से लहिये,
चल मन बरसाने चल रहिये

श्रेणी
download bhajan lyrics (891 downloads)