साई रहम नजर करना

साई रहम नजर करना , मेरे बाबा रहम नजर करना
रहम नजर करना , मेरे बाबा रहम नजर करना

रहमत तेरी जिसपे बरसे होवे मालामाल
रहमो करम की भीख मिले तो कट जाये जंजाल
साई रहम नजर करना , मेरे बाबा रहम नजर करना

श्रद्धा का तुम पाठ पढ़ा दो सबर का दे दो ज्ञान
इन चरणों में गुजरे जीवन दो ऐसा वरदान
साई रहम नजर करना , मेरे बाबा रहम नजर करना

माँगू तुझसे क्या में साई , ये समझ ना पाऊँ
बिन माँगे दर्शन मिले और तेरी महिमा जाऊँ
साई रहम नजर करना , मेरे बाबा रहम नजर करना

सुख भी कटता दुःख भी कटता कटते दिन और रात
बाबा में रक्षा करना थामे रहना हाथ
साई रहम नजर करना , मेरे बाबा रहम नजर करना
श्रेणी
download bhajan lyrics (522 downloads)