तेरे दर का हूँ भिखारी तू मेरा दाता है

तेरे दर का हूँ भिखारी तू मेरा दाता है
तू ही मालिक तू देवता तू ही विधाता है
तेरे दर का हूँ भिखारी ................

तेरी तस्वीर ना देखूं तो दिन गुज़रता नहीं
तेरे प्रेमी के अलावा दिल कहीं लगता नहीं
तू ही रास्ता तू ही मंज़िल तू ही ठिकाना है
तेरे दर का हूँ भिखारी ..............

झूठी दुनिया ने जब भी मुझको ज़हर पिलाया है
जाने अनजाने में बाबा तुझसे मिलाया है
तू चलाता तू गिराता तू ही उठाता है
तेरे दर का हूँ भिखारी ...............

हो मेरे मन दिल की धड़कन तू बस हमारा है
तेरे बिना अब ना मोंटू मेरा गुज़ारा है
करू सेवा जो मैं ठाकुर तू ही कराता है
तेरे दर का हूँ भिखारी
download bhajan lyrics (544 downloads)