बाबा तीन बाण धारी बसे खाटू धाम में

मेरे प्यारे श्याम खाटू वाले श्याम,
बाबा तीन बाण धारी बसे खाटू धाम में,
आधार है जीवन का श्याम तेरे नाम में,

पीपल के भेदे पत्ते तूने एक बाण से,
न्याय धरम का तुमने किया सम्मान रै,
भूल ना पाएं तेरी महिमा जहान,
कृष्णा के कहने से दिया शीश दान रै,
आधार है जीवन का श्याम तेरे नाम में।
बाबा तीन बाण धारी बसे खाटू धाम में,
आधार है जीवन का श्याम तेरे नाम में,

कृष्णा गोपाला ने दिया अपना नाम रै,
कलयुग में कहलाए देवा बाबा श्याम ये,
कामना पूरी होवे बस तेरे ध्यान,
हारे का सहारा खाटू वाला धाम रै,
आधार है जीवन का श्याम तेरे नाम में,
बाबा तीन बाण धारी बसे खाटू धाम में,
आधार है जीवन का श्याम तेरे नाम में
download bhajan lyrics (710 downloads)