तुझे हर दिन में वसता पाऊ

तुझे हर दिन में वसता पाऊ तेरी राह तकती जाऊ
ओ कान्हा तेरी मुरली पे मैं हर जाऊ ,

तेरे नैनो से नैन मिलाओ तो मेरी अखिया में तुझको समाऊ मैं
तेरी मुरली की धुन सुन मैं मैं दोडी दोडी आऊ
ओ कान्हा तेरी मुरली पे मैं हर जाऊ ,

मैं खुद को तुझमे बसाऊ तो
तेरे चरणों में हर सुख पाऊ तो
तेरे बिन ओ सांवरिया मैं अब न रेह न पाऊ
ओ कान्हा तेरी मुरली पे मैं हर जाऊ ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (545 downloads)