जोगन भेस बनाया

जोगन भेस बनाया
============
साँवरिया तेरे लिए, तेरे लिए मैने,
जोगन भेस बनाया ll
*जोगन भेस बनाया ll
हाँ साँवरिया तेरे लिए,,, ll तेरे लिए मैने,  
जोगन भेस बनाया ll

तोड़ लिया मैंने, जग से नाता ll
हाँ तेरे सिवा, कोई नज़र ना आता ll
*हाँ तूँ दिल में है समाया l
*प्यारे तूँ दिल में है समाया l
साँवरिया तेरे लिए,,, ll तेरे लिए मैने,
जोगन भेस बनाया ll

साँवरी सूरत, दिल में समाई ll
लोग कहें मुझे, बावरी आई ll
*हो तूने, ऐसा रूप दिखाया ll
साँवरिया तेरे लिए,,, ll तेरे लिए मैने,
जोगन भेस बनाया ll

अटक गए तेरे, नैनो से नैना ll
अब मेरे पिया मेरे, दिल में ही रहना ll
*हो तूने, ऐसा दिल को चुराया ll
साँवरिया तेरे लिए,,, ll तेरे लिए मैने,
जोगन भेस बनाया ll
download bhajan lyrics (555 downloads)