मेरे हाथों में खींच दे लकीर सांवरे

मेरे हाथों में खीँच दे लकीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे ।
मेरे हाथों में खीँच दे...

ऐसी ठोकर लगाई, बेडा पार कर दिया,
गौतम नारी, अहिलिआ का उद्धार कर दिया ।
हर लो हर लो, हमारी भी तुम पीड़ सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे ॥
मेरे हाथों में खीँच दे...

छोड़ करके गरूढ़, नंगे पांव दौड़े थे,
गज के बंधन प्रभु जी, तो आप ने तोड़े थे ।
काटो काटो, पापों की ज़ंज़ीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे ॥
मेरे हाथों में खीँच दे...

विष का अमृत बनाना तेरा काम है,
इस लिए दीन बंधु बाबा तेरा नाम है ।
तेरे दर्शन, को मन है अधीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे ॥
मेरे हाथों में खीँच दे...

शाम सुंदर की आँखों का, तारा है तूँ ,
सारी दुनिआं में, हारे का सहारा है तूँ ।
अपनी भक्ति, की सौंप दे जागीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे ॥
मेरे हाथों में खीँच दे...

धुन:- मेरे हाथों में नौं नौं चूड़िआं
श्रेणी
download bhajan lyrics (3113 downloads)