होरी खेलन मोहन आया

होरी खेलन मोहन आया, वृषभानु दुलारी आ जाओ,
वृषभानु दुलारी आ जाओ, बृज की महारानी आ जाओ,
बृज की महारानी आ जाओ, मेरी राधा रानी आ जाओ,
ले कर पिचकारी रंग लाया, मेरी श्यामा प्यारी आ जाओ,
होरी खेलन मोहन आया......

रंग प्रेम का तुझे लगाउँगा, तेरे संग मैं रास रचाऊंगा,
रंग खेलन, तेरे संग आया, वृषभानु दुलारी आ जाओ,
वृषभानु दुलारी आ जाओ, मेरी श्यामा प्यारी आ जाओ,
होरी खेलन मोहन आया......

तुझे श्याम ने अपना माना है, तुझ पर ही दिल दीवाना है,
कान्हा पिचकारी भर लाया, मेरी राधा रानी आ जाओ,
होरी खेलन मोहन आया......

वृषभानु दुलारी आ जाओ, बृज की महारानी आ जाओ,
बृज की महारानी आ जाओ, मेरी राधा रानी आ जाओ,
ले कर पिचकारी रंग लाया, मेरी श्यामा प्यारी आ जाओ,
होरी खेलन मोहन आया....
श्रेणी
download bhajan lyrics (352 downloads)