ब्रिज की गली-गली में शोर

ब्रिज की गली-गली में शोर, आयो-आयो माखन चोर,
आयो-आयो री आयो री आयो माखन चोर....

मथुरा से इक चोर है आया, चोर जेल से भाग कर आया,
मामाजी से चोरी आया, सांकल कुंडे तोडकर आया,
आधी रात मथुरा में काटी, गोकुल में मच गया शोर
ब्रिज की गली-गली में शोर………


चोर भी कारो रैन भी कारी, धन्य-धन्य मेरे कृष्ण मुरारी,
तेरी लीला अजब कन्हाई, बाबा को चोरी सिखलाई
चोरो के सिर में मोर,
ब्रिज की गली-गली में शोर………


3वासुदेव ने कदम बढाया, यमुना ने है फ़न फ़ैलाया,
पैर को छू के नीचे आई, धन-धन हो गई यमुना माई
जाओ कान्हा जी जाओ यशोदा मां के पास,
ब्रिज की गली-गली में शोर……


यशोदा मां ने गले से लगाया, बदले में उसके लडकी ले आए,
सोए पडे है पहरेदार, जाओ बाबा अपने द्वार
जाओ बाबा जी जाओ देवकी मां के पास,
ब्रिज की गली-गली में शोर………
श्रेणी
download bhajan lyrics (778 downloads)