राधे राजी बोल जा

राजी बोल जा किशोरी, प्यारी राधे
मैं आया राजी बोल जा.....
बरसाने की छोरी, तू प्यारी राधे
में आया राजी बोल जा
राजी बोल जा किशोरी , प्यारी राधे……...2


तेरे लिए में आया, अपना घर छोड़ के,
कहे वृषभान दुलारी, बैठी मुँह मोड़ के -2
नही जोरा जोरी नही जोरा जोरी तू प्यारी राधे
मैं आया राजी बोल जा
राजी बोल जा किशोरी, प्यारी राधे…….


मत रुठे मान श्यामा, ये मेरी कामना,
तेरे बिना तो मेरा , पूरा हो नाम ना -2
मैं काला तू गोरी मैं काला तू गोरी तू प्यारी राधे
में आया राजी बोल जा
राजी बोल जा किशोरी, प्यारी राधे……..


जब तेरी मीठी बोली, पड़ती है कान में,
मन मेरा खो जाता है, तेरी लय तान में -2
मीठे गन्ने की पोरी मीठे गन्ने की पोरी तू प्यारी राधे
मैं आया राजी बोल जा
राजी बोल जा किशोरी, प्यारी राधे……..


दोनों की प्रीत पुरानी, यह सच्ची बात है,
भजनों में गाये भूलन , त्यागी दिन-रात है -2
तू है मन की भोरी तू है मन की भोरी तू प्यारी राधे
मैं आया राजी बोल जा
राजी बोल जा किशोरी, प्यारी राधे……..

श्रेणी
download bhajan lyrics (480 downloads)