जिया नहीं लागे कही पे तेरे बिन सॉंवरे सॉंवरे

जिया नहीं लागे कही पे तेरे बिन सॉंवरे सॉंवरे,
बाजे बाजे तेरी मुरलियाँ की धुन सॉंवरे सॉंवरे,

सोहना है सोहना तू सूंदर सलोना तू सुन ले मेरी प्राथना,
हर दम तेरे संग रहु मैं भाऊ तुझी से ढंग रहू मैं ,
तेरे ही इशारे पे झुमु सझन सॉंवरे सॉंवरे,

सेवा तेरी करू सुमिरन तेरा करू तेरी ही आराधना,
जो चाहे मुझे आज बना ले प्रेम पुजारिन ख़ास बना ले,
कोई भी शिकायत न होगी रतन सॉंवरे सॉंवरे

केसरियां रंग दे एसी उमंग दे,लहरी मनो कामना,
द्वार दया के खोल दे कान्हा चाहे तू सब से बोल दे कान्हा,
होगा तू ही मेरा सलोना सजन सॉंवरे सॉंवरे
श्रेणी
download bhajan lyrics (868 downloads)