पल पल पूजा करके देखी

पल पल पूजा करके देखी,
घूम के देखे चारों धाम,
धाम धाम और दिशा दिशा,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम......

जीवन देना, जीवन लेना,
सब कुछ तेरे हाथ में साईं,
हो कोई जोगी या कोई रोगी,
सब हैं तेरी शरण में साईं,
गाँव गाँव और गली गली,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम.......

साईं की नज़र में, सब हैं बराबर,
निर्धन हो या, हो धन वाला,
साईं से बढ़कर नाम ना कोई,
छिपा इसी में बंशी वाला,
फूल फ़ूल और कलि कली,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
पल पल पूजा करके देखी,
घूम के देखे चारों धाम,
धाम धाम और दिशा दिशा,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम.....
download bhajan lyrics (512 downloads)