मेरी मैया की सवारी आई रे मेरी मइयां

मेरी मैया की सवारी आई रे मेरी मइयां,
शेरावाली की सवारी आई रे मेरी मइयां,
आई सिंह पे सवार माँ की महिमा अपार,
माँ खुशियां लुटाती आई रे मेरी मइयां

शेरावाली मैया तेरा रूप निराला है,
हाथो में तिरसूल गले पुष्पों की माला है,
महिषासुर मारा है दानव संगारा है,
विपदा मिटाने आई रे,
मेरी मैया की सवारी आई रे मेरी मइयां,

दर्शन को माँ दुनिया खड़ी रस्ते में,
पूजा की थाली है सब के हाथो में,
गोटे की चुनार है छोटी सी बेसर है रूप अनोखा ले रे मेरी मैया,
मेरी मैया की सवारी आई रे मेरी मइयां,

करले करले करले पूजा,
भगती के रंग में चडे न रंग दूजा,
काली महारानी है दुर्गा भवानी है सिंह पे सवार आई रे,
मेरी मैया की सवारी आई रे मेरी मइयां,

तेरी ये दासी मियाँ वीणा दीवानी है,
होठो पे महिमा तेरी आँखों में पानी है,
धुन ये सुनती है गीत तेरे गाती है,
गीतों में महिमा गई रे,
मेरी मैया की सवारी आई रे मेरी मइयां,
download bhajan lyrics (839 downloads)