पापा को पाया तो रब को पाया

पापा को पाया तो,
रब को पाया है,
पापा की छाया में,
दिल का चैन पाया है,
ये कैसा रिश्ता है,
कैसा नाता है,
जन्म जन्म तक,
पापा तेरा साथ माँगा है।।


हर गम उठाया,
तुमने अकेले,
हम तो बस हर दम,
खुशियों में खेले,
सारे संसार का,
मान और सम्मान दूँ,
अपनी खुशियाँ सभी,
तुझ पे ही वार दूँ,
ये मेरा जीवन तो,
तेरा साया है,
तेरी ही छाया में,
दिल का चैन पाया है.....


तुझसे मिला है,
जो कुछ है पाया,
नाज़ो से तुमने,
मुझको है पाला,
संस्कारो से मुझे,
जीना सिखाया,
मेरा दिल ना दुखे,
ये तूने चाहा,
मेरे लिए तुम कितना,
दर्द उठाते हो,
जन्म जन्म तक पापा,
तेरा साथ माँगा है,
पापा कों पाया तों,
रब को पाया है।।
पापा की छाया में,
दिल का चैन पाया है.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (551 downloads)