है अभी वक़्त कर याद भगवान को

है अभी वक़्त कर याद भगवान को,
तेरा बिगड़ा मुकदर सवर जायेगा,
काम आयेगी तेरी वो परलोक में,
जो भी भेटी तू दुनिया में कर जायेगा,
है अभी वक़्त कर याद भगवान को,

रात दिन  जिंक जिंक के कारण कमाता है तू,
भूखा रह कर जिनको खिलाता है तू,
इक पल भी ना घर में रखे गे नही दास को तेरी इस रोज मर जायेगा,
है अभी वक़्त कर याद भगवान को....

तू सुबह श्याम दोलत इकठी करे,
तू इसी में जिए और उसी में मरे,
तेरी किस्मत में दो घज कफ़न ही लिखा,
बाकि सब माल दुनिया में धर जेयेगा,
है अभी वक़्त कर याद भगवान को

ऐशो फिरतो में तेरी जवानी गई,
भूडापे में तेडी कमर हो गई,
आखिरी वक़्त तुझसे न होगा भजन,
काल चढ़ कर के जग तेरे सिर आएगा,
है अभी वक़्त कर याद भगवान को
श्रेणी
download bhajan lyrics (963 downloads)