अष्टमी का दिन है

अष्टमी का दिन है,
अच्छा शगूण है,
पूज ले तू छोटी कंजका,
कंजक रूप में, नन्हे सवरूप में,
मईया मिलेगी तुझे आ,
अष्टमी का दिन है.......


भक्तो आओ,
मौली बंधाओ, टीका लगाओ, आयी माँ,
भेंटे गाओ, प्रसाद पाओ,
खुशीआं है लायी मेरी माँ,
ज्योति जगाओ, चुनरी चढ़ाओ,
के चुनरी में सजे मेरी माँ...-2
अष्टमी का दिन है.......


सच्ची लगन है,
नाचने का मन है,
नाच के मनाऊ मेरी माँ,
झोली पसार के, आरती उतार के,
तुझको रिजाऊ मेरी माँ,
पान सुपारी है, मिन्नत हमारी है,
भोग लगाओ मेरी माँ,
के भोग लगाओ मेरी माँ -2
अष्टमी का दिन है.......
download bhajan lyrics (574 downloads)