हमे प्यारा लगता है मेरे बाबा का दरबार

हमे प्यारा लगता है मेरे बाबा का दरबार,
हमे प्यारा लगता है मेरे साई का दरबार,
मेरे बाबा का दरबार मेरे साई का दरबार,
हमे प्यारा लगता है मेरे बाबा का दरबार,

तेरे नाम की माला बाबा जपता दर पे आउ,
भगतो के संग बाबा आ कर महिमा तेरी गाऊ,
दुःख सबके हरता है मेरा बाबा का दरबार,
हमे प्यारा लगता है मेरे बाबा का दरबार,

श्रद्धा और सबुरी से जो बाबा के दर आये ,
साई बाबा सब भगतो के सोये भाग जगाये,
ये झोलियाँ भरता है मेरे बाबा का दरबार,
हमे प्यारा लगता है मेरे बाबा का दरबार,

सूरत तेरी बाबा हम को लगती बड़ी प्यारी,टी
तेरे दर पे बीत जाए मेरी जिंगदी सारी,
खुशियां बरसाता है मेरे बाबा का दरबार,
हमे प्यारा लगता है मेरे बाबा का दरबार,
श्रेणी
download bhajan lyrics (771 downloads)