माखन मांगे हाथों को बढ़ाएं

माखन मांगे हाथों को बढ़ाएं,
मधुर मुस्काए,
जैसे हमको पास बुलाए,
प्यारा प्यारा लड्डू गोपाल,
छोटा सा मेरा लड्डू गोपाल।।


माथे मोर मुकुट है सजा,
अखियन में लगाया कजरा,
मोटे मोटे नैनो में जादू है भरा,
मोटे मोटे नैनो में जादू है भरा,
मोहन मन मोह के ले जाये,
मधुर मुस्काए,
जैसे हमको पास बुलाए,
प्यारा प्यारा लड्डू गोपाल,
छोटा सा मेरा लड्डू गोपाल।।


माखन मिश्री का भोग लगे,
सांझ सवेरे नीत ही सजे,
सजधज करके कान्हा कुंवर सा लगे,
सजधज करके कान्हा कुंवर सा लगे,
‘सौरभ मधुकर’ वारि वारि जाए,
मधुर मुस्काए,
जैसे हमको पास बुलाए,
प्यारा प्यारा लड्डू गोपाल,
छोटा सा मेरा लड्डू गोपाल।।

माखन मांगे हाथों को बढ़ाएं,
मधुर मुस्काए,
जैसे हमको पास बुलाए,
प्यारा प्यारा लड्डू गोपाल,
छोटा सा मेरा लड्डू गोपाल।।
श्रेणी
download bhajan lyrics (522 downloads)