जन-जन के पालन हारी हो रटो राधे गोविंदा
राधे गोविंदा भजो राधे गोविंदा
श्याम सुंदर नंद लाल हो, रटो राधे गोविंदा
जन-जन के पालन हारी हो, रटो राधे गोविंदा
पूछ लेते जो इक बार मीज़ाज मेरा,
प्यारे कितना था आसान इलाज मेरा
कौन कहता है के तस्वीरें जुआ नहीं खेलती,
प्यारे यहां तो हर दिल हारा है तुम्हें देखने के बाद
जन-जन के पालन हारी हो, रटो राधे गोविंदा
राधे गोविंदा भजो राधे गोविंदा
श्याम सुंदर नंद लाल हो, रटो राधे गोविंदा
जन-जन के पालन हारी हो, रटो राधे गोविंदा
मेर टुटे दिल को उठाना पड़ेगा
उठा के जिगर से लगाना पड़ेगा
मान लिया के मैं तो नहीं तेरे काबिल
मुझे अपने काबिल बनाना पड़ेगा
जन-जन के पालन हारी हो, रटो राधे गोविंदा
राधे गोविंदा भजो राधे गोविंदा
श्याम सुंदर नंद लाल हो, रटो राधे गोविंदा
जन-जन के पालन हारी हो, रटो राधे गोविंदा
हे दीन दयाल सुना जब से, कछु तो मेरे मन में ऐसी कसी हे
अब तेरो कहा के जाऊं कहां, अब तेरे ही नाम की फैंट कसी है
तेरो ही आसरा एक मलुक, कहीं प्रभू सों नहीं दुजा जसी है
ऐ हो मुरारी पुकार करूं, या में मेरी हसीं नहीं तेरी हसीं है
जन-जन के पालन हारी हो, रटो राधे गोविंदा
राधे गोविंदा भजो राधे गोविंदा
श्याम सुंदर नंद लाल हो, रटो राधे गोविंदा
जन-जन के पालन हारी हो, रटो राधे गोविंदा