आँखों को तेरा इंतज़ार

आँखों को तेरा इंतज़ार प्यारे दर्श दिखा दे एक बार तो,
आँखों को तेरा इंतज़ार....

पीड़ा विरहे की हर पल रुलाये मुझे याद में तेरी,
रंग जगत के लग ते है फीके प्यारे चाह में तेरी,
तू ही तो मेरा दिलदार, प्यारे दर्श दिखा दे एक बार तो

मैं सेवक तू मेरा है स्वामी याह कौन है मेरा,
तुम न सुनो तो किसको सुनाऊ प्यारे दर्द ये मेरा,
करले तू करले मुझसे प्यार, प्यारे दर्श दिखा दे एक बार तो

सवाली सूरत बांकी अदाए तेरी जी ललचाये,
मातभर अंखिया अथर रसीले सही प्यास जगाये,
बन जाऊ शीतल धार  प्यारे दर्श दिखा दे एक बार तो

अपने गले से आके लगा ले श्याम पिया रे,
दर्दे जिदर का दर्द मिटा दे नंदू तेरे ही सहारे,
मुझको तो तेरा आधार, प्यारे दर्श दिखा दे एक बार तो
श्रेणी
download bhajan lyrics (867 downloads)