सांवरी सूरत पे मोहन

सांवरी सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया,
साँवरी सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवना हो गया, मेरा दिल दीवना हो गया,
सांवरी सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया।

एक तो तेरे नैन प्यारे दूसरा कजरा लगा,
तीसरा तिरछी नज़र पे दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवना हो गया,
सांवरी सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया।

एक तो तेरे होंठ नाज़ुक दूसरा लाली लगी,
तीसरा तेरा मुस्कुराना दिल दीवना हो गया,
सांवरी सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया।

एक तो तेरे हाथ कोमल दूसरा मेहँदी लगी,
तीसरा बंसी बजाना दिल दीवना हो गया,
सांवरी सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया।

सांवरी सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया,
साँवरी सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवना हो गया, मेरा दिल दीवना हो गया,
सांवरी सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया।
श्रेणी
download bhajan lyrics (544 downloads)