ढोल नगाड़े बाजे बाजे शहनाइयां

ढोल नगाड़े बाजे बाजे शहनाइयां,
श्याम भजन की भक्तो तुमको हो वदाहियाँ,

रंग भक्ति में रंग के भगतो आज न बिकुल शर्माओ,
बनके दीवाने श्याम प्रभु के नाम की धुन में खो जाओ,
श्याम शरण में होगी आज सुनवाइयां,
श्याम भजन की भक्तो तुमको हो वदाहियाँ,

चढ़ी रहे ये नाम की गंगा बहती रहे ये धारा,
हो सकता है ये अवसर मिले न तुमको दोबारा,
खुशियों के संग चले पुरवाहियाँ,
श्याम भजन की भक्तो तुमको हो वदाहियाँ,

जीवन रोशन हो जाये अपना करलो नेक कमाई,
किस्मत वाले सब भक्तो ने दर पे रौनक लगाईं,
नाम की दौलत पाई कर्ली खूब कमाइयाँ,
श्याम भजन की भक्तो तुमको हो वदाहियाँ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1443 downloads)