चलाओ ना नैनों से बाण रे

श्यामा चलाओ ना नैनों से बाण रे
मेरी निकले हैं जान रे...-2

जब ये बाण मेरे माथे पर लागा...-2
मेरी बिंदिया की बढ़ गई शान रे
श्यामा निकले है जान….


जब ये बाण मेरे मुखड़े पे लागा...-2
मेरी नथनी की बढ़ गई शान रे
श्यामा निकले है जान रे.....


जब ये बाण मेरे गले पे लागा.... -2
मेरी माला की बढ़ गई शान रे
श्यामा निकले है जान रे……


जब ये बाण मेरे हाथों पे लागा....-2
मेरी मेहंदी की बढ़ गई शान रे
मेरी निकले है जान रे…..


जब ये बाण मेरे पैरों पे लागा...-2
मेरी पायल की बढ़ गई शान रे
श्यामा निकले है जान रे…..


जब ये बाण मेरे अंगे पे लागा...-2
मेरी साड़ी/लहंगे की बढ़ गई शान रे
श्यामा निकले है जान रे…..


जब ये बाण मेरे दिल पे लागा...-2
मेरी तो बढ़ गई शान रे,
दिल में आ गए श्याम रे,
श्यामा निकले है जान रे…..
श्रेणी
download bhajan lyrics (542 downloads)