डम डम डमरू बजाए,
भोला शंकर मेरा जय हो,
ये सबको मसत बनाये
भोला शंकर मेरा जय हो
भोला शंकर मेरा जय हो।।
गले में नाग माथे चंदा विराजे,
नंदी पे सवार देखो भोला बड़ा साजे.....-2
तन पर ये भस्म रमाये,
भोला शंकर मेरा जय हो,
भोला शंकर मेरा जय हो।।
सावन है आया भोले चर्चा है तेरी,
कावड़ है लेने आये नगरी में तेरी.....-2
गंगाजल से खुश हो जाये,
भोला शंकर मेरा जय हो,
भोला शंकर मेरा जय हो।।
पावन कैलाश पे है शिव का है डेरा,
अमरनाथ पावन धाम तेरा......-2
भक्तो को वहाँ बुलाये,
भोला शंकर मेरा जय हो,
भोला शंकर मेरा जय हो।।
माही भोला भाला जोगी जग से निराला
त्रिनेत्र धारी शिव सोनी जटा वाला
प्रिंस आकर,
गांधी आके शीश झुकाये,
भोला शंकर मेरा जय हो
भोला शंकर मेरा जय हो।।