राधे नाम की है मस्ती निराली

राधा राधा रटत ही,
सब बाधा मिट जाएं,
कोट जन्म की आपदा,
श्री राधा नाम से जाए।

राधे नाम की है, मस्ती निराली,
ये प्याला मुझे पी लेण दे,
राधे नाम की है, भक्ति निराली,
ये प्याला मुझे पी लेण दे,
प्याला मुझे पी लेण दे।

बृज की गलियों में,
जब से आना हो गया,
मन राधे जूं के चरणों में खो गया,
बृज की रज मैंने,
माथे से लगा दी,
ये प्याला मुझे पी लेण दे,
प्याला मुझे पी लेण दे।

कीरत की लाली बड़ी न्यारी है,
सबकी प्यारी राधा बरसाने वारी है,
जो भी बरसाने... एक बार आ गया,
ये प्याला मुझे पी लेण दे,
प्याला मुझे पी लेण दे।

ये जो पागल कन्हैया का ज़माना है,
वो कन्हैया भी तो राधे का दीवाना है,
सबके होठों पे..... राधे कृष्णा आ गया,
ये प्याला मुझे पी लेण दे,
प्याला मुझे पी लेण दे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (508 downloads)