दिल गलती कर बैठा है

दिल गलती कर बैठा है,
गलती कर बैठा है दिल,
श्याम तेरे बिन रहना,
तेरे बिन रहना मुश्किल,
नैना तुमसे लड़ गए मेरे श्याम हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैया,
बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया......

मेरी सुद्ध बुद्ध बिसरा के,
मेरे दिल को रोग लगा के,
जाने अब कहाँ छिपा है,
कन्हैया नैन लड़ा के,
समझे ना दिल पागल मेरे श्याम हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैया,
बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया......

नैनो से नैन मिलाओ,
अब हमको दर्श दिखाओ,
दीवाने हम तेरे बाबा,
हमको यू ना तरसाओ,  
तेरे दर्शन बिन मेरे श्याम हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैया,
बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया......  

हम हार गए तुम जीते,
तुम जीत गए हम हारे,
अब तुमको आना होगा,
तुम हो हारे के सहारे,
गर तू ना आया मेरे श्याम हमारा तब क्या होगा,
बोल कन्हैया कन्हैया,
बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया......  
श्रेणी
download bhajan lyrics (480 downloads)